रांची, जून 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। मोरहाबादी के संकल्प वाटिका में बहुद्देशीय सांस्कृतिक केंद्र के लिए कला और सामाजिक संस्थाओं के पदधारियों ने शुक्रवार देशप्रिय क्लब में बैठक कर सरकार को ज्ञापन देने पर मंथन किया। इसमें निर्णय हुआ कि मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, सचिव, निदेशक, उपायुक्त और कला-संस्कृति के नोडल पदाधिकारी को यह ज्ञापन जल्द सौंपा जाएगा। बैठक में देशप्रिय क्लब, रंगदर्पण, एक्सपोजर, तरन्नुम, प्रज्वलित विहार, हस्ताक्षर, युवा नाट्य संगीत अकादमी, विश्व सेवा परिषद, विश्व सेवा फिल्म्स एवं काड़र्स आदि के लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...