प्रयागराज, नवम्बर 14 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में 79 पुराछात्रों के सहयोग से तैयार किए गए नव संवर्धित संस्कृति संगम सभागार का लोकार्पण कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने किया। कुलपति ने कहा कि यह सभागार इस तथ्य का प्रेरक उदाहरण है कि यदि कोई संकल्प ले लिया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं होता। उन्होंने इसे ज्ञान, इतिहास, पुरातत्व एवं आधुनिक अनुसंधान का अद्भुत संगम बताया और कहा कि पुराछात्रों का आर्थिक व भावनात्मक योगदान विश्वविद्यालय की मजबूत शैक्षणिक संस्कृति का आधार है। कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने नवनिर्मित सभागार को विभाग के लिए बहुउपयोगी बताया। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार ने कहा कि विभाग की 70 वर्षों की यात्रा में यह पहला अवसर है जब 79 पुराछात्रों के सहयोग से साधारण कक्षा को एक भव्य सभागार...