आजमगढ़, फरवरी 28 -- पटवध, हिन्दुस्तान संवाद। बिलरियागंज क्षेत्र के पटवध कौतुक शिव मंदिर पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं मानस यज्ञ के छठे दिन भी यज्ञ मंडप पर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मानस मर्मज्ञ ललित गिरी महाराज ने शिव पार्वती की महिमा का व्याख्यान करते हुए कहा कि संकल्प लेकर किया गया कार्य फलित होता है। उन्होंने कहा कि माता पार्वती ने संकल्प ली कि मेरा जब भी विवाह होगा, तो बाबा भोलेनाथ के साथ ही होगा। चाहे वह किसी भी रूप में रहेंगे। विवाह के समय आने वाले सभी बधाओं से कभी वह डरी नहीं। वह न उनके रूप पर गयी ना उनके वेशभूषा पर । ना उनके आस-पास रहने वाले जीव -जंतु की कोई परवाह की। क्योंकि वह जानती थी कि बाबा भोलेनाथ के साथ रहने पर सबका कल्याण होगा, जिससे जनमानस सुखी रहेगा। उनके शिवा कोई और कृपा बरसाने वाला नहीं हो सकता। उनके साथ गीत संगीत में शिव...