बलिया, अगस्त 17 -- बलिया, संवाददाता। आजादी का पर्व शुक्रवार को जिले में धूमधाम और पूरे उत्साह से मनाया गया। बागी धरती पर तिरंगा शान से लहराया और देशभक्ति तराने गूंजे। कलक्ट्रेट परिसर में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ ही परिसर में स्थापित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। डीएम ने कहा कि स्वाधीनता दिवस उन सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलाई। उनके सपनों को पूरा करने के लिए संकल्प लेने का दिन है। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली को भी डीएम ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीआरओ त्रिभुवन सिंह, एडीएम अनिल कुमार गुप्त, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, सेनानी रामविचार पाण्डेय आदि थे। परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहीद पा...