शामली, मई 30 -- गुरुवार को विकसित कृषि संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत भनेडा, भारसी व कनियान मे कार्यक्रम आयोजित किये गए। किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही धान की फसल की रौपाई के बारे में भी जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी जयदेव सिंह ने ग्राम वासियो को किसान सम्मान निधि योजना, फार्मर आईडी, सोलर पम्प योजना, राजकीय बीज भण्डार पर किसानो को मिलने वाली सुविधा के वारे मे बताया।धान की सीधी बुवाई पद्धति पर चर्चा की।सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा अजय तोमर ने जैविक कीटनाशक मे नीम आयल, छाछ द्वारा जैविक फफुद नाशक तैयार करने व प्रयोग विधि के बारे मे बताया। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला प्रभारी सन्नी चौहान ने मृदा परीक्षण, पोषक तत्व का पौधो की कार्यिक वृद्धि के लाभ के बारे मे बताया। कृषि विज्ञान केन...