आगरा, दिसम्बर 19 -- शहर के युवा अभिनेता संकल्प भारद्वाज अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी फिल्म उस्ताद बंटू का चयन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम 2026 के हार्बर सेक्शन में हुआ है। फिल्म का निर्देशन अर्श जैन ने किया है। यह फिल्म पहले आईएफएफआई के अंतर्गत आयोजित वेव्स बाजार के वर्क इन प्रोग्रेस लैब में दिखाई गई थी। यहां प्रसाद लैब्स ने विशेष कलर करेक्शन मेंशन दिया। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से अंतरराष्ट्रीय फंडिंग मिली। संकल्प भारद्वाज रंगमंच से जुड़े रहे। संकल्प भारद्वाज 2023 और 2024 में एलटीजी रिपर्टरी का हिस्सा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...