दरभंगा, सितम्बर 9 -- बेनीपुर। बेनीपुर गौरव पुनस्र्थापना संकल्प पदयात्रा ने चौथे दिन सोमवार को बैगनी, बिकुपट्टी, अचलपुर, नरहा, सझुआर, किशोरीपुर, मकरमपुर महावीर का भ्रमण किया। मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने कहा कि अनुमंडल को कमजोर करने के लिए उप कोषागार और ग्रामीण बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय स्थानांतरित कर दिया गया। डाकघर भी राजनीति की भेंट चढ़ गया। नलकूप वर्षों से बंद पड़े हैं। पदयात्रा में डॉ. रमण कुमार झा, भाजपा नेता मायानन्द झा, पूर्व मुखिया पंकज झा, राजन झा, साधु साह, राम दयाल झा, मदन महतो, सजिम खां, लल्लू झा, विजय दास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...