भदोही, नवम्बर 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर स्थित शहीद पार्क में बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान ब्रह्मा मोदनवाल ने कहा रानी लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी में 19 नवंबर वर्ष 1828 में हुआ था। बचपन में उनका नाम मर्णिकर्णिका था। सब उन्हें प्यार से मनु कहकर बुलाते थे। सिर्फ चार साल की उम्र में ही उनकी माता का निधन हो गया था। इसलिए मनु के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उनके पिता पर आ गई थी। रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुई थीं। झांसी की रानी के नाम मात्र से ही अंग्रेज कांप उठते थे। रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलने की जरुरत है। इनके त्याग व ...