आरा, जून 17 -- आरा। शिव शिष्य परिवार के तत्वावधान में स्थानीय होटल आरा ग्रांड के सभागार आरा में शिव शिष्यता के बाग को सिंचित करने वाली राजमणी दीदी नीलम आनंद की 20वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी। साहब श्री हरीद्रानन्द जी और दीदी नीलम आनंद का मानना था कि गुरु वही हो सकता है, जो गुरु का काम करता हो, जो ईश्वर हो और जो सृष्टि का सृजनहार हो। इस अवसर पर शिव शिष्य उमेश जी ने कहा कि आज हम सबों को साहब दीदी के शिव प्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिए। एक-एक व्यक्ति को शिष्यता के सूत्र में भगवान शिव से जोड़ने के साहब के प्रयास में सहचरी रही दीदी नीलम ने शिव शिष्यता की बगिया को अपनी संतान के समान संवारा। इस अवसर पर विकास श्रीवास्तव, मिथिलेश मिश्रा, अजय गुप्ता, अंशु देवी, अमरजीत, विजय तिवारी, शिवशंकर, प्रमोद शर्मा, देव कुमार, अरुण सिंह, कमला देव...