अल्मोड़ा, जून 23 -- रानीखेत, संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर सोमवार को ताड़ीखेत स्थित पार्टी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। डा. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प जताया गया। विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की उन्नति के लिए तमाम सपने देखे थे, उनमें से जम्मू कश्मीर से 370 हटाने का सपना भी अहम था। केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार ने यह धारा हटाकर सपने को साकार किया है। मुख्य वक्ता दीप भगत, संयोजक ध्यान सिंह नेगी, कैंट सभासद मोहन नेगी, विधायक प्रतिनिधि गिरीश भगत ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा, मुकेश पांडे, राम सिंह रावत, मंडल महामंत्री उमेश पंत, दर्शन मेहरा, श...