सीवान, अगस्त 4 -- सीवान। युवा समाजवादी नेता स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, रामशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय, केशव ज्ञान वाटिका समेत कई शिक्षण संस्थानों में यह दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व आयोजन समिति के अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुन्ना वर्मा का असामयिक निधन समाज के लिए एक बड़ी क्षति थी। उन्होंने युवाओं के बीच शिक्षा, सामाजिक जागरूकता व समर्पण का भाव पैदा करने का सपना देखा था। जिसे पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन व भाषण प्रतियो...