लखीमपुरखीरी, मई 27 -- लखीमपुर। गायत्री परिवार अक्तूबर महीने में विराट नारी उत्कर्ष समारोह आयोजित करेगा। इसको लेकर गायत्री शक्तिपीठ पर संकल्प गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें लखीमपुर के अलावा सीतापुर, लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर, बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बरेली आदि 11 जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि आशीष कुमार सिंह, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के जयप्रकाश वर्मा, प्रभाकर सक्सेना और अयोध्या जोन समन्वयक देशबंधु तिवारी ने गोष्ठी को सम्बोधित किया। आशीष सिंह ने बताया यह पांच दिवसीय कार्यक्रम आवासीय होगा। इसमें जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों से पूर्व चयनित व पंजीकृत महिलाओं व कन्याओं को विभिन्न प्रेरक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। 15 जुलाई को गायत्री परिवार की महिला टीम शांतिकुंज हरिद्वार जाएगी जहां से शांतिकुंज द्वारा ...