बोकारो, सितम्बर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-6 सोलागिडीह नवनिर्मित दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बोकारो विधायक श्वेता सिंह शामिल हुई। पूजा अर्चना करने के बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया। अवसर पर विधायक ने कहा कि मां के नाम पर ही शक्ति है। नवरात्र के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना बहुत ही सौभाग्य की बात होती है। प्राण प्रतिष्ठा एक हिन्दू धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें एक मूर्ति को मंत्रोच्चार व सनातन पूजा पद्धति से देवत्व से युक्त किया जाता है। जिससे वह केवल पत्थर की मूर्ति न रहकर जीवंत हो जाती है और उसमें देवी-देवता का वास हो जाता है। विधायक ने कहा कि शक्ति,विद्या,अर्थ को लेकर माता दुर्गा, सरस्वती,लक्ष्मी की पूजा होती है। ठिक उसी प्रकार हमें बेटियों को भी पूजने की जर...