जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- जमशेदपुर।सामाजिक संस्था संकल्प एवं निर्माण के द्वारा आज 13वां रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित किया गया। संस्था के महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि हमारी संस्था एक सामाजिक संगठन है, जो स्वास्थ्य सेवाओं और मानवता की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज 13वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में करीब डेढ़ सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य है।सुबह से ही शिविर स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए रक्तदान प्रक्रिया को संचालित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...