धनबाद, दिसम्बर 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। रविवार को संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जय धरती मां फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। इसमें वर्ग तीन से वर्ग छह तक के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता को मुख्य रूप से तीन वर्गों में बांटा गया था फाउंडेशन, टारगेट एवं अचीवर। फाउंडेशन समूह में रुद्रवीर कुमार 100 प्रतिशत, मिस्टी कुमारी 50 प्रतिशत, दिव्यानी कुमारी, गंगा श्री एवं विराट कुमार 40 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम तीन स्थानों पर रहे। टारगेट समूह में रूही कुमारी 94 प्रतिशत, अदिति कुमारी 93 प्रतिशत, सूरज कुमार 93 प्रतिशत एवं संगम कुमार 92 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम तीन स्थानों पर रहे। अचीवर वर्ग में प्रियांशु कुमार गुप्ता, आदर्श कुमार रावत, अनन्या कुमारी 92 प्रतिशत, आराध्या कुमारी, शबनम टुडू 90 प्रतिशत, आयुष चरण शर...