आगरा, फरवरी 16 -- प्रथम जिला मथुरा ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 14 फरवरी तक हुआ। चैंपियनशिप में दयालबाग स्थित संकल्प शूटिंग अकादमी के 25 शूटरों ने प्रतिभाग करते हुए 30 पदक प्राप्त किए। इनमें 15 स्वर्ण, 12 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। अकादमी के मुख्य कोच विक्रांत सिंह तोमर ने बताया कि चैंपियनशिप में अकादमी के शूटर कुशाग्र रत्नम ने फाइनल खेलते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में दूसरा स्थान प्राप्त कर आठ हजार की इनामी राशि व ट्रॉफी प्राप्त की। एकल में मनु शर्मा, पूर्णिमा सिंह, दीपक चौहान, अंशिका रावत, ओम मेहरा, कनक दुबे, मानवी राणा, अंकित कौशांबी और अवंतिका सिंह ने पदक जीतकर आगरा का नाम रोशन किया। सभी पदक विजेताओं को अकादमी की ओर से बधाई मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...