संभल, दिसम्बर 22 -- भारतीय इतिहास संकलन समिति के तत्वावधान में रविवार को पंजाबी मंदिर में समिति के जिला उपाध्यक्ष मनीष चौधरी के पिता राजपाल सिंह के निधन उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अरविंद सिंह एडवोकेट ने स्वर्गीय चौधरी राजपाल सिंह को नेक दिल इंसान बताकर परिवार समाज धर्म और क्षेत्र में की गई सेवाओं को याद करके श्रद्धांजलि दी। अनंत कुमार अग्रवाल ने चौधरी परिवार को बजरघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि जिसका जन्म होता है उसकी मृत्यु निश्चित है और जिसकी मृत्यु होती है उसका जन्म निश्चित है। उपाध्यक्ष चौधरी मनीष सिंह ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने, अपने परिवार को धैर्य और ढाढस बंधाने तथा समाज द्वारा विशेष सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान अजय कुमार शर्मा, धर्मव...