घाटशिला, अगस्त 29 -- जमशेदपुर । घोड़ाबांधा में झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के संस्कार भोज में आज हजारों लोग शामिल होंगे। स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ने बताया कि बाबा (रामदास सोरेन) की स्मृति में आयोजित संस्कार भोज की सभी व्यवस्था पूर्ण हो चुकी हैं। सभी झारखंडवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर उनके जीवन संघर्ष, आदर्शों और सपनों को याद करें और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। संस्कार भोज को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। शुक्रवार को संस्कारभोज में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर शामिल होंगे। गौरतलब हो कि रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता...