मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में धान की खेती का क्षेत्रफल और उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग किसानों को प्रोत्साहित करेगा। इसके लिए किसानों को पहली बार चार तरह का संकर बीज विभाग उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय विकास योजना (डीपीआर) के तहत बीज का वितरण किया जाएगा। कृषि मुख्यालय ने जिले में 13888 हेक्टेयर अधिक भूमि में धान की खेती कराने का लक्ष्य रखा है। उत्पादन में भी अधिकतम एक लाख टन पैदावार बढ़ाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। विभाग की अपर सचिव कल्पना कुमारी ने जिला कृषि कार्यालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि धान की पैदावार के मामले में देश के अग्रणी प्रदेश में बिहार को शामिल किया जाना है। इसके लिए धान उत्पादन में वृद्धि को लेकर किसानों को आधुनिक तरीके से खेती के तौर-तरीके अपनाने को प्रोत्साह...