प्रयागराज, फरवरी 6 -- दिगंबर अखाड़े में गुरुवार को पट्टाभिषेक समारोह हुआ। अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैष्णव दास और महामंत्री श्रीमहंत माधव दास मौनी बाबा की अगुवाई में हुए समारोह में संकर दास और दीपक दास को महामंडलेश्वर बनाया गया। इसके अलावा जगद्गुरु स्वामी दयानंद देवाचार्य को द्वाराचार्य की उपाधि दी गई। समारोह के दौरान परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि महामंडलेश्वर संकर दास और दीपक दास का पट्टाभिषेक किया गया है, इन्हें रामानंद संप्रदाय की ध्वजा को सनातन धर्म के हित में फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अखाड़े के परिसर में पट्टाभिषेक से पहले दोनों महामंडलेश्वर का माल्यार्पण किया गया। महामंडलेश्वरों व द्वाराचार्य बनाए गए स्वामी दयानंद ने अखाड़े के पदाधिकारियों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर श्रीम...