कानपुर, अक्टूबर 15 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'संकर्षण का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ हैवेल्स इंडिया लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बीएम मेहरोत्रा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने किया। कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी में जेल के कैदियों के तैयार उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे। स्कूल के निदेशक प्रो. सुधांशु पाण्डिया ने कहाकि विभाग की ओर से साल में दो बार इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं को मंच और अवसर मिल सके। कार्यक्रम में कलाकृति, रियलिस्टिक एवं रिदम रंबल जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें 10 टीमों सहित करीब 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वारसी सिंह ने किया। उन्हों...