पटना, सितम्बर 8 -- भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पत्रकार संकर्षण ठाकुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे न सिर्फ पत्रकारिता के लिए बल्कि लोकतांत्रिक भारत के विचार के लिए गहरी क्षति बताया। उन्होंने संकर्षण ठाकुर को बिहार के सामाजिक-राजनीतिक यथार्थ के सबसे गहरे जानकारों में एक बताया। सोमवार को जारी शोक संदेश में उन्होंने कहा कि वे एक लंबी बीमारी से संघर्ष करते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन उनके विचार, लेखन और पत्रकारिता की निडर विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी। उन्होंने बताया कि संकर्षण ठाकुर का कार्य बिहार, कश्मीर और भारत के लोकतांत्रिक भविष्य को समझने के लिए एक अनमोल दस्तावेज है। उन्होंने उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति और संघर्ष हमेशा हमारे आंदोलनो...