मुरादाबाद, जुलाई 19 -- जनपद के छोटे बड़े 86 पुल लोक निर्माण विभाग की परेशानी के कारण बने हुए हैं। बारिश के मौसम ने शासन की चिंता बढ़ा दी है। जबकि, जिले में मानक को लेकर चुनौती बने पुल से बेधड़क वाहन गुजर रहे हैं। ढेला नदी पर भोजपुर के नजदीक स्थित पुल संकरा तो है ही, उसकी रेलिंग तक व्यवस्थित नहीं है। दिल्ली रोड स्थित गागन नदी के पुराने पुल से भारी वाहनों का संचलन रोका गया है। 60 साल पहले बने कटघर क्षेत्र में बहने वाली रामगंगा नदी के पुल की इसी साल मरम्मत की गई है। पुल की बेयरिंग बदली गई है। जबकि साल 2020 में भी मार्च से अप्रैल महीने तक इस पुल का मरम्मत के लिए बंद किया गया था। दिल्ली रोड स्थित गागन नदी के पुल की हालत जर्जर है। पुलों की मजबूती और तकनीकी जांच के अभियान में यहां सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के बयान बदल गए है। सेतु निगम का कह...