मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स (संपत्ति कर) का निर्धारण सड़कों की श्रेणी के आधार पर होता है। इसमें 40 फीट या उससे अधिक चौड़ी प्रधान मुख्य सड़क, 20 से 40 फीट तक चौड़ी मुख्य सड़क और 20 फीट से कम चौड़ी अन्य सड़कें शामिल हैं। इनमें प्रधान मुख्य सड़क से जुड़े इलाके में सबसे अधिक टैक्स की दर है। उसके बाद मुख्य सड़क और सबसे कम अन्य सड़कों की दर है। इसके अलावा व्यावसायिक भवनों का टैक्स सर्वाधिक, जबकि रिहायशी या अन्य भवनों का कम होता है। शहर के कई इलाकों में होल्डिंग टैक्स का निर्धारण असंगत है। शहर के मेडिकल हब जूरन छपरा के रोड नंबर एक, दो, तीन, चार की सड़कें 10-12 फीट चौड़ी होने के बावजूद यहां प्रधान मुख्य सड़क के हिसाब से होल्डिंग टैक्स लग रहा है। सर्वाधिक टैक्स देने वाले इलाकों में शामिल होन...