प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- प्रयागराज। प्रयागराज की कोरांव तहसील के दिन बहुरने वाले हैं। तहसील में अपने कार्यों के सिलसिले में रोजाना संकरी सड़क से होकर आने वाले फरियादियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। बैदवार-ओमनगर संपर्क मार्ग से होकर तहसील तक जाने के लिए इस मार्ग को दो लेन का किया जा रहा है। शासन की तहसील मुख्यालय को चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत सड़क को चौड़ा किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले की कोरांव तहसील ऐसी है, जहां पहुंचने के लिए फरियादियों को अब तक संपर्क मार्ग से होकर जाना पड़ता था। यह संपर्क मार्ग कोरांव बाजार के आगे बैदवार-ओमनगर है, जिसकी दूरी 1.2 किमी है। इसकी चौड़ाई अभी तक तीन मीटर है। इसे चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत दो लेन किए जाने का प्रस्ताव पिछले वित्तीय वर्ष में मंजूरी के लिए पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड की ओर ...