अल्मोड़ा, दिसम्बर 16 -- अग्निशमन कर्मचारियों और एडीआरएफ ने एनटीडी की संकरी गली में फंसी गाय का सकुशल रेस्क्यू किया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक गाय संकरी गली में फंस गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर के नेतृत्व में टीम ने एसडीआरएफ के जवानों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे गाय का रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...