हरिद्वार, अगस्त 26 -- नगर निगम क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों और वार्डों की गलियां इतनी संकरी हैं कि वहां बड़े फॉगिंग वाहन नहीं पहुंच पा रहे थे। इस कारण कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं हो पा रहा था और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या का समाधान करते हुए मेयर किरन जैसल ने मंगलवार को दो ई-रिक्शा फॉगिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ई-रिक्शा अब उन संकरी गलियों में जाकर फॉगिंग करेंगी, जहां पहले निगम की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती थीं। मेयर ने बताया कि बरसात के मौसम में मच्छरों से जनस्वास्थ्य को बड़ा खतरा बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...