अलीगढ़, मार्च 12 -- -चिकित्सकों की सलाह, पानी के रंगों से ने खेलें होली अलीगढ़। होली की मस्ती के बीच इस बार मौसम भी अपना रंग दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग ने 13 और 14 मार्च को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। हालांकि, अलीगढ़ में यलो अलर्ट नहीं है, लेकिन 14 मार्च को आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। चिकित्सकों ने पानी के रंगों से होली न खेलने की सलाह दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 12 मार्च से तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। ये विक्षोभ पूर्वी ईरान और राजस्थान से आ रहे हैं, जिससे मैदानी क्षेत्रों में असर पड़ेगा। इस बदलाव के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत और बुलंदशहर में 13 मार्च से बादलों की आवाजाही होने और 14 व 15 मार्च को तेज ...