किशनगंज, दिसम्बर 13 -- किशमगंज। शहर के स्टेशन परिसर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में शनिवार की शाम विशेष पूजा व आरती का आयोजन किया गया।यहां सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।साथ ही भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में शनिवार की आरती को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। यहां मंगलवार और शनिवार को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में विशेष पूजा आयोजित की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...