कोडरमा, जून 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अड्डी बंगला स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में गुरुवार की शाम संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में आयोजित यह कार्यक्रम सवा चार घंटे तक चला, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति के सागर में गोता लगाया। कार्यक्रम के दौरान वीर हनुमान, सालासर वाले बालाजी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना विधिवत रूप से की गई। मंदिर में बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया और दीपों की ज्योति के साथ पूरा वातावरण दिव्यता से भर उठा। कार्यक्रम की पूजा-अर्चना का नेतृत्व पंडित रामप्रवेश पांडेय ने किया। मुख्य यजमान के रूप में विनय तरवे उपस्थित थे। वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न पूजा और आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। भजन संध्या की शुरुआत नितिन मिश्रा द्वारा सुमधुर गणेश वंदना से हुई। इसके बाद कलाकारों...