बरेली, दिसम्बर 8 -- संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। कथावाचक आचार्य मुकेश मिश्रा ने कहा कि पापों के नाश से मन निर्मल होता है और निर्मल मन को भगवान स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि भागवत कथा मृत्यु को भी मंगलमय बना देती है और भक्ति का सहज मार्ग प्रशस्त करती है। आचार्य ने गोकर्णोपाख्यान, शुकदेव और परीक्षित जन्म प्रसंगों का वर्णन किया। सुमधुर भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में मुख्य यजमान बाबूराम गंगवार रहे। कार्यक्रम में एमएल गंगवार, सतीश चंद्र वर्मा, अशोक टंडन, प्रमोद अग्रवाल, रीना टंडन, नरेश चंद्र मिश्रा, शोभित शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...