अररिया, अप्रैल 15 -- 216 घंटा तक चलेगा महाअष्याम, मंदिर को दिया गया है भव्य रुप -जिले के कई कीर्तन मंडली महाअष्टयाम में हुए हैं शामिल अररिया, वरीय संवाददाता शहर के मारवाड़ी पट्टी स्थित संकट मोचन बजरंगबली मंदिर में महाअष्टयाम जारी है। अष्टयाम को लेकर पूरा शहर भक्ति में डूबा हुआ है। मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया गया है। संकट मोचन स्थान के मंदिर के मुख्य पुजारी राम नारायण ओझा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाअष्टयाम हो रहा है। विगत 17 वर्षों के भाति इस वर्ष भी नवाह संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। यह महाअष्टयाम 12 अप्रैल से आरंभ है जो की 21 अप्रैल को 216 घंटा महाअष्टयाम समापन हो जाएगा। मंदिर कमेटी के सदस्य पवन बाहेती, बद्री प्रसाद, शेखर कुमार शशि, अनिल सिंह, संजय सिंह, राजू जैन, चंदन ठाकुर, कुंदन ठाकुर, नित्यानंद सिंह, लोहा सिंह, आदि...