चतरा, फरवरी 21 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। संकट मोचन सेवा समिति ने 5 रुपये में बोतल बन्द पानी बेचने का स्टॉल लगाया है । इस मौके पर बाबू दुलार हजाम, शंकर चन्द्रवंशी, ललित मोहन चौधरी, रामलखन राम, राहुल कुमार, समेत अन्य उपस्थित थे । महोत्सव मेले में 5 रुपये में बोतलबंद पेयजल उपलब्ध करवाने पर आमजनों ने संकट मोचन सेवा समिति के सदस्यों की खूब सराहना किया । महोत्सवो के दौरान संकट मोचन सेवा समिति ने महाप्रसाद का भी वितरण किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...