अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। श्रीसीताराम बालाजी संकीर्तन मंडल अमरोहा के संयोजन में 15वां संकट मोचन श्रीबालाजी गद्दी दरबार आयोजित किया गया। स्थानीय समेत मुरादाबाद, अफजलगढ़, नहटौर, दिल्ली, चंदौसी, जसपुर, बिजनौर आदि स्थानों से भी श्रद्धालु शामिल रहे। सभी ने श्रीबालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुजफ्फरनगर में श्रीबालाजी धाम के संस्थापक गुरु चंद्रकिरण गर्ग एवं श्रीशिवशक्ति बालाजी दरबार के संस्थापक गुरु पंकज जिंदल ने दरबार लगाकर श्रद्धालुओं के संकटों का निवारण कर प्रसाद वितरण किया। स्थानीय श्रद्धालुओं के मुताबिक गुरु पंकज जिंदल व गुरु चंद्रकिरण गर्ग के सानिध्य में बीते 40 वर्षों से मुजफ्फरनगर में दरबार लगाकर भक्तों के संकटों का निवारण किया जा रहा है। जनवरी व जून माह में श्रीबालाजी धाम मेहंदीपुर में दरबार लगाकर भी बड़े संकटों का निवारण किया...