वाराणसी, अप्रैल 6 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीहनुमान ध्वजा प्रभातफेरी समिति के तत्वावधान में 15 दिवसीय आयोजन के नौवें दिन प्रात:काल धर्मसंघ में राम नाम की गूंज के बीच क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। राजस्थानी मारवाड़ी समाज और अग्रवाल समाज के सदस्यों ने हनुमान ध्वजा का पूजन किया। हनुमानजी की आरती उतारने के बाद भक्तों को ध्वजा देकर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। हनुमान ध्वजा यात्रा रवींद्रपुरी, दुर्गाकुंड, त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची जहां भक्तों ने प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पण किया। ध्वजा अर्पण के बाद सभी ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। संजय पुजारी के नेतृत्व में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ भी किया गया। सवामणि लड्डू का भोग लगा संकट मोचन को अर्पित किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाजसेवी किशन ज...