धनबाद, मई 5 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागसुमा पंचायत सचिवालय के समीप नवनिर्मित श्रीश्री 108 संकट मोचन मारुति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर रविवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 5000 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रीश्री 108 रामेश्वर दास रामानंदीय के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 351 कुमारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर चल रही थीं। नेरो खुदिया नदी से कलश में जल भरकर 5 किलोमीटर का भ्रमण करती कलश यात्रा पुनः मंदिर पहुंची। जहां आचार्य अजय मिश्रा, रिंकू मिश्रा व शिवपूजन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान के साथ पूजन किया। मंदिर में जलाभिषेक के साथ ही पांच दिवसीय अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ। इस दौरान भक्ति जागरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्थापित होने वाली बजरंगबली की भव्...