सिमडेगा, अगस्त 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के कुंज नगर स्थित संकट मोचन मंदिर में 23 दिवसीय श्रीराम कथा का समापन मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ किया गया। समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। राम कथा का समापन पंडित इंद्र शंकर झा के मंत्रोच्चार एवं आरती के साथ हुआ। कथा के अंतिम दिन भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन व प्रवचन का आनंद लिया। कथा वाचक इंद्रशंकर झा ने उपस्थित लोगों ने भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपनाकर जीवन जीने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानव सेवा और परोपकार से बड़ा कोई कार्य नहीं है। आयोजन समिति के रामजी यादव ने बताया कि कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और श्रद्धा एवं आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए उचित ...