प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। विशेष परिस्थिति में पूर्व सैनिक भी सहयोग कर सकते हैं। पूर्व सैनिकों के पास हर तरह का अनुभव है। इसी अनुभव को आम नागरिकों की सुरक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर युद्ध के समय पूर्व सनिकों की भूमिका अहम जाएगी। ये बातें सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों के साथ बैठक में कही। नई छावनी स्थित सब एरिया कमाांडर कार्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक में मेजर जनरल राजेश भट और सब एरिया कमांडल ब्रिगेडियर रूबी कपूर ने पूर्व सैनिकों के साथ आपात परिस्थितियों में मदद के सिलसिले में बैठक की। दोनों अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों को बताया कि आपात स्थिति में आम नागरिकों की कैसे मदद कर सकते हैं। मेजर जनरल ने कहा कि पूर्व सैनिकों को अलग-अलग कामों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार सेवा दे सकते हैं। लोगों को ज...