अररिया, सितम्बर 8 -- राजद के प्रदेश अध्यक्ष की रामपुर में सभा आयोजित, उमड़ी भारी भीड़, प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत बोले प्रदेश अध्यक्ष: विदेशी घुसपैठ की कोई सबूत नहीं मिला फिर भी जीवित को दिखाया जा रहा 'मृत फारबिसगंज, निज संवाददाता। राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल रविवार को फारबिसगंज पहुंचे। यहां वे रामपुर में आयोजित कार्यकर्ता सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों देश संकट में है, नागरिकता संकट में है, मोदी को हटाना है और बिहार में तेजस्वी को लाना है। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि आधार कार्ड हर काम में जरूरी है, लेकिन वोटर लिस्ट से जुड़ी साजिशें नागरिकता छीनने का कुचक्र हैं। सभा में उन्होंने जनता से नारा लगवाया-देश बचाओ, तेजस्वी की सरकार बनाओ। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया। कहा विदेशी घुसपैठ का कोई स...