नवादा, नवम्बर 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर में एक अदद विकसित फल मंडी का अभाव आम उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है। उन्हें मजबूरन फुटपाथी फल दुकानों पर अनियंत्रित कीमतों पर फलों की खरीदारी करनी पड़ रही है। फल की उपलब्धता आमजनों के लिए बेहद जरूरी है। इस कारण फल की खरीदारी के लिए एक उपयुक्त मंडी की प्रबल जरूरत आम जनों को है। लेकिन, इस दिशा में कुछ भी सार्थक नहीं हो रहा है। नवादा शहर के मेन रोड के फल गली स्थित वर्तमान मंडी का आकार बेहद सीमित है। बल्कि यह बिल्कुल ही संकरी गली में अवस्थित है। ऐसे में फल और सब्जियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में यह सक्षम साबित नहीं हो रही है। इस बीच, थोक मंडी के बुधौल स्थानांतरित किए जाने की भी चर्चा चली और पहल भी शुरू हुई। फल मंडी को यहां स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को थोक विक्रेताओं ने स्वीकार ...