शामली, जून 24 -- शामली। जनपद में यरिया का संकट झेल रहे किसानों के लिए खुश खबरी है। जिले में 1597 मीट्रिक टन यूरियर की रैक देर शाम पहुंच गयी है। जिला कॉपरेटिव एवं कृषि रक्षा अधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी से रैक को रिसीव किया। यूरिया को उतरवाकर उन्हें गोदाम में भिवजाया। कृषि रक्षा अधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि यूरिया को मंगलवार से सहकारी समितियों को भेजा जायेगा। जिले में यूरिया का संकट गहरा रहा था। किसानों को सहकारी समितियों एवं गन्ना समितियों में यूरिया नहीं मिल पा रहा था। किसान दिवस में भी इस समस्या को किसानों ने प्रमुखता से उठाया था। इसके लिए उसी दिन एआर कॉपरेटिव ने शासन को यूरिया की रैक का प्रस्ताव भेज दिया था। सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे यूरिया से भरी मालगाड़ी शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मालगाड़ी के 59 डब्बे यूरिया से भरे ...