नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Indigo Share Price: विवादों में घिरी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बड़ा झटका दिया है। ब्रोकरेज ने इंडिगो चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का टारगेट प्राइस घटा दिया है। आपको बता दें कि वर्तमान में इंडिगो के शेयर की कीमत 4860.85 रुपये है।क्या कहा ब्रोकरेज ने? जेफरीज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटाते हुए 6035 रुपये तय किया है लेकिन अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। इससे पहले, जेफरीज ने इंडिगो के लिए अपना 12 महीने का प्राइस टारगेट Rs.7025 तय किया था। वर्तमान टारगेट प्राइस को देखते हुए कहा जा सकता है कि शेयर अपनी क्लोजिंग प्राइस से 25% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज कर सकता है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि हाल की ऑपरेशनल दिक्कतों और ज्यादा लागत से नजदीकी भविष्य में कमाई पर असर पड़ेगा। ब्रोकरेज का यह भ...