अल्मोड़ा, जून 4 -- रानीखेत। छावनी क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल संकट का पूर्ण समाधान नहीं हो सका है। इस कारण नौ हजार से अधिक की आवादी को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। देवीढुंगा पंप तक पहुंचने वाले जलस्रोतों का स्तर तेजी से गिर रहा है। हालांकि मंगलवार को पानी दिया गया। गंभीर संकट को देखते हुए छावनी परिषद ने अब एक दिन छोड़कर पानी मुहैया कराने का ऐलान किया है। सीईओ कुनाल रोहिला ने बताया कि पेयजल योजना के जलस्रोतों में जल स्तर तेजी से घट रहा है। कई स्रोतों की सफाई की जा चुकी है। यह कार्य प्रगति पर है। जल स्तर गिरने से ही पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। नागरिक क्षेत्र में अब एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने उपलब्ध जल का संयमित उपयोग करने की अपील की है। इधर नागरिकों ने आसन्न संकट से निपटने के लिए प्रशासन और छावनी प्रशास...