नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- IndiGo Share Price: इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर आज यानी 18 दिसंबर गुरुवार को लगभग 2 प्रतिशत चढ़कर 5,071 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह उछाल सीईओ पीटर एल्बर्स के कर्मचारियों को दिए गए "सबसे बुरा दौर अब पीछे रह गया है" के संदेश के बाद आया है। इससे पहले इस महीने एयरलाइन को भारी फ्लाइट्स कैंसिलेशन और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा था। आज इंडिगो का शेयर 4977 रुपये पर खुला और 5113 रुपये के डे हाई (12 बजे तक) पर पहुंच गया। पिछले 5 सेशन में यह साढ़े चार प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में 11 पर्सेंट टूटा है। जबकि, इस साल अब तक 11.14 पर्सेंट की बढ़त हासिल की है।सीईओ का कर्मचारियों को संदेश कर्मचारियों को एक वीडियो संदेश में, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, "इस तूफान से गुजरते हुए, ...