नवादा, मई 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के तीन नंबर बस स्टैंड में सुविधाओं का घोर अभाव है। इस बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं की नितांत कमी है। न तो यहां पर्याप्त बैठने की जगह है और न ही साफ-सुथरा वातावरण ही है। आवश्यक बुनियादी ढांचे भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। बस पड़ाव संख्या तीन पर एक पुराना जर्जर हाल यात्री शेड है, जिसका इस्तेमाल करने यात्रीगण बचते हैं। शौचालय की व्यवस्था किसी हद तक ठीक कही जा सकती है लेकिन यहां पर स्थित सिर्फ एक चापाकल रहने से पेयजल का संकट बरकरार है। गर्मी में आम यात्री पानी खरीद कर पीने को बाध्य रहते हैं। तीन नंबर बस पड़ाव का हाल इतना बुरा है कि किसी प्रकार की यात्री सुविधा के नितांत अभाव के कारण हर घड़ी मुश्किलों से सामना करने की नौबत यात्रियों के सामने रहती है। परेशानी यह भी है कि स्टैंड के बाहर...