नवादा, अक्टूबर 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में परिवहन व्यवस्था की बदहाली यात्रियों के लिए रोज़मर्रा का संकट बन चुकी है। चाहे ग्रामीण क्षेत्रों से शहर तक आने-जाने की परेशानी हो या लंबी दूरी की यात्राएं, बसों की कमी, अव्यवस्था, मनमाना किराया और सुरक्षा का अभाव यात्रियों की ज़िंदगी को कठिन बना रहा है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि आम जनता इसे यात्री संकट कहने लगी है। इस यात्री संकट से जूझ रहे जिले के बस यात्रियों को हर स्तर पर भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। अत्यधिक किराया देने पर भी कमतर सुविधाएं ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। कहीं कोई रोक-टोक नहीं रहने से बस संचालक सवारियों का दोहन कर रहे हैं। स्थिति यह है कि जिले में लगातार बसों का निबंधन जारी है और इस प्रकार बस संचालकों ने मुनाफा कमाने पर सारा ध्यान केन्द्रित कर रखा है, लेकि...