बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- संकट : पशु चारा : 300 के पार पहुंचा पुरानी कुट्टी का भाव बिचाली की बढ़ी बिक्री, लगातार किमतें बढ़ने से पशुपालक परेशान फोटो : हरनौत चारा : हरनौत बाजार में बिचाली तैयारी करते लोग। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड में मवेशी चारे का संकट गहराने लगा है। अगहन माह की शुरुआत में ही नेबारी की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, इसने पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है। बिचाली दुकानदार अभी से ही किसानों से नेबारी की खरीददारी एक हजार से 12 सौ रुपए प्रति बंडल की दर से कर रहे हैं। लेकिन, इस बार पशुपालकों को पुराने दर पर कुट्टी नहीं मिल पाएगी। दुकानदारों ने नए कुट्टी का रेट 230 से 250 रुपए प्रति मन (40 किलो) तय किया है, जबकि पुराने कुट्टी की बिक्री 300 रुपए प्रति मन या इससे अधिक दर से हो रही है। बारिश के कारण नेबारी का बढ़ रहा भाव : बिचाली कार...