नवादा, नवम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के अधिकांश आधार केंद्र बंद होने से लोग परेशान हैं। नवादा जिले में पिछले दो-तीन महीनों से आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने की प्रक्रिया बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिले के अधिकांश आधार केंद्र, जो पहले निजी ऑपरेटरों द्वारा चलाए जाते थे, अब बंद पड़े हैं। इस अप्रत्याशित बंदी ने आम नागरिकों को भारी संकट में डाल दिया है, जिससे पहचान, नामांकन, सुधार और सरकारी योजनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ठप हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, आधार कार्ड केंद्रों के बंद होने का मुख्य कारण यूआईडीएआई अर्थात भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा सेवा प्रदाताओं के नियम और शर्तों में किए गए बदलाव हैं। निजी और सामान्य सेवा केंद्रों अर्थात सीएससी को दी गई मशीनें निष्क्रिय कर दी गई हैं या उनका संचालन रोक दिया गया है। ज...