नवादा, जून 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले की सभी प्रमुख नदियों में इन दिनों पानी का एक कतरा नहीं रहने से आम जनजीवन बुरी तरह से हलकान है। नदियों में पानी नहीं रहने से सबसे ज्यादा खेती-किसानी प्रभावित हो रही है। कृषि प्रधान जिले नवादा में नदियों का ऐन खरीफ सीजन के वक्त सूखा रहना किसानों को परेशान कर रहा है। नदियों में पानी रहने के कई साइड इफेक्ट्स हैं लेकिन सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को है, जो नदियों के किनारे बसे गांवों में निवास करते हैं। कभी नदी में किलोल करते हुए स्नान करने का सुख पाने से लेकर लोग कपड़े और बर्तन धोने तक के दैनिक कार्यों को निपटा लेते थे। कभी पानी की कमी की चिंता आड़े नहीं आती थी। वहीं, अब नदी किनारे बसे लोगों को किसी चापाकल के भरोसे रहना पड़ रहा है। जाहिर है अब काफी बंदिशों के बीच पानी का उपयोग उन्हें करन...