मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। तीन महीने से अमेरिका में 50 फीसदी टैरिफ लगे होने की वजह से कारोबार में जबरदस्त मार झेल रहे मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों को अब मैक्सिको का झटका लगा है। उत्तरी अमेरिका के महाद्वीप में स्थित मैक्सिको ने भारतीय उत्पादों पर पचास फीसदी टैरिफ लगा देने का ऐलान किया है। मुरादाबाद के निर्यातकों को इसकी वजह से ढाई सौ करोड़ का कारोबार खत्म होने का अंदेशा पैदा हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप के पचास फीसदी टैरिफ ने मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यात के कारोबार को बड़ा झटका दिया है। मुरादबाद के निर्यात कारोबार में टैरिफ की वजह से पचास फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। अमेरिका को होने वाले निर्यात में 75 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गई है। अमेरिका के बाद अब मैक्सिको में भारी भरकम टैरिफ लगने के ऐलान से मुरादाबाद के निर्यातको...